
UP Gorakhpur news : बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन दास का बड़ा बयान...देखें वीडियो
UP Gorakhpur news : बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन दास का बयान लाखो मतो से जीतेंगे रवि किशन
देवेन्द्र प्रताप सिंह, गोरखपुर
UP Gorakhpur news : गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री, राज्य सभा सांसद और कर्नाटक लोक सभा चुनाव के प्रभारी, डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा है कि, लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार उत्तर प्रदेश के यादव पट्टी से भी भारतीय जनता पार्टी, सभी सीटें जीतने जा रही है।
Chardham Yatra 2024 : पर्यटन विभाग की ओर से चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां पूरी….
UP Gorakhpur news : तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव की सभी 10 की 10 सीट बीजेपी जीतेगी। जिसमें यादव परिवार से भी जुड़ी हुई सीट भी शामिल है। उन्होने कहा कि पिछड़ों के नाम पर राजनीति करने वाले एक यादव परिवार का पिछड़ा पन उनके परिवार से आगे नहीं जा पाया है।
बड़ी शर्मिंदगी होती है राजनीति के इस भयावह दौर को देखकर के, जहां सामाजिक न्याय के नाम पर समाज के बड़े-बड़े हिस्सों को यह परिवार जोड़ता है लेकिन, जब मौके की बात आती है तो उसे अपने परिवार में ले जाकर समाहित कर देता है। जनता ने तय कर लिया है
UP Gorakhpur news
कि मैडम की लोकसभा(।मैनपुरी) सीट से लेकर सभी सीटों को, भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है। डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल का इशारा, इशारों-इशारों में यह कहना समाजवादी पार्टी की तरफ था।
Chhattisgarh News : अन्य चुनावी राज्यों को भेदने की तैयारी में राजनैतिक दल…..
वह मैनपुरी से लेकर कन्नौज तक की सीट को भी भारतीय जनता पार्टी के खाते में जीत लेने का भरोसा जाता रहे थे। राष्ट्रीय महामंत्री मंगलवार को गोरखपुर में थे। वह कर्नाटक से यहां बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करने पहुंचे थे और मीडिया से बात कर रहे थे।