
UP Fire News : आग लगने से दर्जनों झोपड़ियां जली, 4 लड़कियों के दहेज के सामान समेंत लाखों की नगदी जलकर हुई राख
UP Fire News : हर वर्ष गंगा की बाढ़ के विकराल रूप से बचने के लिए सड़क किनारे झोपड़ी डालकर रह रहे ग्रामीण, आग के बिकराल रूप से लगभग आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गईं
फर्रुखाबाद , प्रवीण कुमार
UP Fire News : हर वर्ष गंगा की बाढ़ के विकराल रूप से बचने के लिए सड़क किनारे झोपड़ी डालकर रह रहे ग्रामीण, आग के बिकराल रूप से लगभग आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गईं गाँव में अलग-अलग चार लड़कियों का जून माह में होना था
CM Mohan Yadav breaking : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज कार्यक्रम….जानें
UP Fire News : विवाह जिसमें सैरबानो पुत्री इरशाद ,नसरीन पुत्री सैरआलम, गज़ाला पुत्री विददु शवाना पुत्री शाकिर इन चारों लड़कियों की जून माह में होनी थी शादी। अज्ञात कारणों से लगी आग ने विकराल रूप धारण कर शादी में खर्च के लिए रख रुपया, जेवर, अनाज कपडों के साथ अरमानों को भी जला दिया।
थाना शमशाबाद क्षेत्र की गंगा नदी से सटे गांव समैंचीपुर चितार में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई । जिससे देखते ही देखते आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गई। ग्रामीणों का रोते हुए बताया कि हम गंगा में हर वर्ष आने बाली भीषण बाढ़ के कहर से बचने के लिए सड़क के किनारे झोपड़ी डालकर जीवन यापन करने आये तो यहां भी आग ने हमारा सब कुछ मिट्टी में मिला दिया अब हम क्या करें ।
UP Fire News
ग्रामीण सैरआलम पुत्र अतीक की झोपड़ी में रखे करीब 90 हजार की नगदी व करीब डेढ़ लाख रुपए के सोने चाँदी के जेवर 10 कुंटल भूसा, 25 कुंतल गेहूं व पुत्री नसरीन की शादी के लिये रखे थे ।
शवाना पुत्री शाकिर की शादी के लिये रखे 40 हजार की नगदी, गेहूं, भूसा सोने चाँदी के जेवरात आदि जलकर राख हो गए।
Raipur Breaking : प्रदेश के दिग्गज बीजेपी नेताओं ने संभाला उड़ीसा झारखंड का मोर्चा…
सैरबानो पुत्री इरशाद की शादी के लिए लगभग 2 लाख का सोने चांदी के जेवरात, करीब 70 हजार की नगदी 10 कुंटल गेहूं आदि सामान जलकर राख हो गया। गज़ाला पुत्री विददु के सोने चाँदी के जेबर, गेहूं, भूसा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
शहजाद पुत्र शब्बीर, रहीसुद्दीन पुत्र शपी, एब्लेहसन पुत्र मुहीम, ब्रजेश पुत्र अतीक, आरिफ निवासीगण समैंचीपुर चितार आदि का सामान जल कर राख हो गया। आग उस समय लगी जब दोपहर में सभी लोग आराम कर रहे थे। ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को फोन द्वारा अवगत कराया गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी में कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.