
UP Farrukhabad Crime
UP Farrukhabad Crime : पेशी पर आये बंदी नें सेशन हवालात में हाथ की काटीं नसें, मचा हड़कंप बंदी के स्टेशन हवालात में नस काटने से पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए
आनन फानन में दारोगा संजय प्रकाश पुलिस कर्मियों के साथ बंदी राजा को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया जहां इमो डयूटी पर तैनात डॉक्टर अभिषेक चतुर्वेदी ने बंदी को भर्ती कर उपचार किया
डॉक्टर ने बताया उसके हाथ में धारदार हथियार से काटे जाने से टांके भी आए हैं बंदी राजा का उपचार कर उसे छुट्टी दे दी गई है उसकी हालत ठीक है – डॉक्टर
कादरी गेट थाना क्षेत्र के पांचाल घाट निवासी बंदी राजा पुत्र हरिश्चंद्र उम्र 30 वर्ष चोरी व मादक पदार्थ रखने के मामले में जिला जेल फतेहगढ़ में बंद है
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में स्थित सेशन हवालात का मामला
फर्रुखाबाद : जिला जेल से पेशी आये बंदी नें अपने हाथ की नसें काट लीं | जिससे उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती किया गया।
फतेहगढ़ कोतवाली के ग्राम नौगवां निवासी राजा पुत्र हरीशचन्द्र उम्र 30 वर्ष जिला जेल फतेहगढ़ में चोरी करने व मादक पदार्थ रखने के आरोप में निरुद्ध है | शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था |
UP Farrukhabad Crime
जहाँ उसने किसी धारदार बस्तु से अपने हाथ पर लगभग आठ जगह काट लिया | बंदी के नसें काट लेनें की खबर से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। जिससे पुलिस कर्मियों के हाँथ पांव फूल गए।
गंभीर हालत में बंदी राजा पुत्र हरिश्चंद्र को आनन फानन में पुलिस कर्मियों द्वारा जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया । जहां ईएमओ ड्यूटी पर तैनात डॉ अभिषेक चतुर्वेदी नें बंदी को भर्ती कर उपचार किया ।
फतेहगढ़ कोतवाल हरिश्याम सिंह ने बताया न्यायालय में पेशी पर बंदी राजा को लाया गया था। तभी सेशन हवालात में राजा ने धारदार हथियार से अपने हाथ की नशे काट ली हैं ।
उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया हैं । उसके हाथ में टांके भी आये | उपचार के बाद उसको छुट्टी दे दी गयी । ईएमओ डॉक्टर अभिषेक चतुर्वेदी नें बताया कि बंदी की उपचार के बाद छुट्टी कर दी गयी थी | बंदी की हालत ठीक थी ।
बंदी के परिजनों का पुलिस से हुआ विवाद
जेल के बंदी राजा के हाथ की नसें काटनें लेने के बाद उसे दारोगा संजय प्रकाश नें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया । लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती बंदी राजा को देखनें के लिए उसके परिजन भी आ गये ।
लेकिन परिजनों से पुलिस नें बंदी को मिलने से इनकार कर दिया | जिससे परिजन भड़क गये और उनकी पुलिस से झड़प हो गयी | बाद में पुलिस नें बमुश्किल परिजनों को हटाकर बंदी को ले गयी |