Check Webstories
UP Crime News
UP Crime News : यूपी के कौशाम्बी जिले में युवक की हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,जहां एक युवक ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों अपने घर पर कमरे के अंदर पकड़ लिया,आग बबूला पति ने मौके पर ही पत्नी के प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी UP Gorakhpur News : फर्जी पुलिस वाला निकला एड्स रोगी, 2500 महिलाओं को बना चुका है शिकार..पढ़े पूरी खबर UP Crime News : और शव को बोरे में डालकर ठिकाने लगाने प्रयागराज जनपद के नवाबगंज ले गया और वहां शव को ठिकाने लगाकर मुंबई फरार हो गया।पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया और उसकी निशानदेही पर शव को भी बरामद कर लिया। घटना करारी थाना क्षेत्र के बड़ा अडहरा गांव की है,जहा के रहने वाले महेश ने 19 जून को करारी थाने में तहरीर दी कि उनका बेटा विजय (19 साल ) 16 जून की शाम 8 बजे घर से शौच के लिए गया था और तब से घर नहीं लौटUP Crime News
पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कर विजय की तलाश शुरू कर दी, पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि विजय के पड़ोस में रहने वाले रंजीत कुमार की उसकी पत्नी से प्रेम संबंध हैं, जिसके तीन बच्चे भी हैं। रंजीत मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है,रंजीत की गैरमौजूदगी में विजय रात में उसके घर जाता है। यह बात किसी अनजान ने रंजीत को बताई, इसकी सच्चाई जानने के लिए बिना किसी को कुछ बताए रंजीत मुंबई से 16 जून को घर पहुंचा, जब उसने घर का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए,उसकी पत्नी विजय के आगोश में थी, तभी रंजीत ने विजय की गला दबाकर हत्या कर दी Bilaspur News : कार चालक ने गाय के बछड़े को कुचला….घटना CCTV में कैद और शव को बोरे में भरकर स्कूटी से प्रयागराज जनपद के नवाबगंज थाना की सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया,शक के आधार पर पुलिस ने रंजीत की पत्नी से सख्ती से पूछताछ तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया,पुलिस ने किसी तरह आरोपी को मुंबई से वापस बुलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। सीओ मंझनपुर सतेंद्र तिवारी ने बताया कि मृतक के पिता महेश ने 19 जून को थाना करारी में अपने बेटे की विजय कुमार की गुमशुदगी की शिकायत दी थी, उस शिकायत पर तत्काल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई और शव बरामद कर मामले का खुलासा कर दिया गया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Check Webstories