
UP Crime
UP Crime : बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के शाही थाना क्षेत्र में युवक हरपाल की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में पर्दाफाश कर दिया। मृतक की पत्नी ममता सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या के पीछे अवैध संबंधों का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने मृतक का पर्स, आधार कार्ड, पहचान पत्र और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
UP Crime : शाही थाना क्षेत्र के गांव गौहाना निवासी पूरन देवी ने तहरीर दी थी कि उनके बेटे हरपाल की हत्या उसकी पत्नी ममता, कैलाश (ग्राम फिदाईपुर), राहुल (ग्राम बिल्सा, थाना शीशगढ़) और तीन अज्ञात लोगों ने मिलकर की। शिकायत में कहा गया कि आरोपियों ने पिकअप बुकिंग के बहाने हरपाल को बुलाया और हत्या कर शव को सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए खाई में फेंक दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ममता, कैलाश और राहुल को गिरफ्तार कर लिया।
UP Crime : पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ममता और कैलाश के बीच अवैध संबंध थे। हरपाल ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद ममता और कैलाश ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसके लिए राहुल को 1 लाख रुपये की सुपारी दी गई, जिसमें 15 हजार रुपये एडवांस में दिए गए। 8 सितंबर को पिकअप बुकिंग का झांसा देकर हरपाल को बुलाया गया। आरोपियों ने उसे शराब पिलाई, फिर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को पिकअप सहित खाई में धकेलकर दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई।
UP Crime : पुलिस ने आरोपियों के पास से हरपाल का पर्स, आधार कार्ड, पहचान पत्र और हत्या में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की। शाही थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और साजिश की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।