
UP Crime
UP Crime : हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट, बिहार पुलिस और हापुड़ पुलिस के संयुक्त अभियान में बिहार के कुख्यात गैंगस्टर डब्लू यादव उर्फ सूरज यादव मुठभेड़ में मारा गया।
UP Crime : 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश डब्लू यादव बिहार के बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञानडोल गांव का निवासी था और पिछले डेढ़ दशक से अपराध की दुनिया में सक्रिय था। उसके खिलाफ हत्या, अपहरण, लूट, डकैती, रंगदारी और अवैध हथियार रखने जैसे 24 संगीन मामले दर्ज थे।
UP Crime : एएसपी हापुड़ विनीत भटनागर के अनुसार, बिहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डब्लू यादव हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र में छिपा हुआ है। इसके आधार पर 27-28 जुलाई की रात यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट, बिहार पुलिस और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने डब्लू को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
UP Crime : जवाबी कार्रवाई में डब्लू यादव के सीने में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक कार्बाइन, पिस्टल, तमंचा और कई कारतूस बरामद किए।