UP
UP: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में अशोक लीलैंड की इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री एचडी कुमारस्वामी भी उपस्थित रहे। लगभग 70 एकड़ में फैली इस फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक बसें, ई-ट्रेवलर और ई-लोडिंग वाहन निर्मित होंगे। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री योगी ने ई-बस में सवारी भी की।
UP: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने हिंदुजा समूह को बधाई दी और कहा कि पिछले आठ वर्षों में यूपी में आए बदलावों का यह प्रमाण है। प्रदेश अब निवेशकों का पसंदीदा गंतव्य बन चुका है, जहां 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। देश के 55 प्रतिशत एक्सप्रेसवे यूपी में हैं, रैपिड रेल परियोजना चल रही है और 18 हजार स्टार्टअप सक्रिय हैं। केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी ने इसे आत्मनिर्भर भारत और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में बड़ा कदम बताया, जो कार्बन उत्सर्जन कम करने के लक्ष्य को मजबूत करेगा।
UP: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि यूपी की रेटिंग अब ‘एक्सीलेंट’ है। यह फैक्ट्री औद्योगीकरण में मील का पत्थर है। पहले दंगों और खराब कानून-व्यवस्था से जुड़ा यूपी अब निवेश व रोजगार का केंद्र बन रहा है। उन्होंने ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण और रक्षा क्षेत्र में यूपी की भूमिका की भी प्रशंसा की। यह प्लांट प्रदेश के युवाओं को स्थानीय रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ हरित परिवहन को बढ़ावा देगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
