
UP Barabanki Health Center : महिला स्वास्थ्य कर्मी का घूस लेते वीडियो वायरल....
UP Barabanki Health Center : जिले के सरकारी अस्पताल आम आदमी को इलाज देने में आखिर क्यों नही सक्षम ?
वरुण सिंह
UP Barabanki Health Center : बाराबंकी : बाराबंकी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की खुली पोल महिला स्वास्थ्य कर्मी का घूस लेते वीडियो कैमरे में हुआ कैद एशियन न्यूज़ की पड़ताल में अस्पताल की हकीकत हुई उजागर
UP Barabanki Health Center : प्रसव कराने के एवज में 2100 रुपये की रिश्वत लेने का वीडियो आया सामने डॉ.जगदीश लिखते हैं बाहर की दुकानों की महंगी दवाइयां, जानकर अंजान बना विभाग

ऑफ कैमरे पर CMO अवधेश यादव ने करवाई की कही बात पूरा मामला बाराबंकी जिले के सैदनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का
बाराबंकी जिले की अक्सर सुर्खियों में बनी रहने वाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदनपुर की हकीकत उस समय उजागर हुई जब “एशियन न्यूज़” की टीम पड़ताल करने पहुंची जहाँ अस्पताल में प्रसव कराने के एवज में 2100 रुपये की रिश्वत लेने व बाहर की दुकानों की महंगी दवाइयां
लिखने का दो अलग-अलग वीडियो कैमरे पर कैद हुआ। इस वीडियो में बताया जा रहा है पैसा लेने वाली महिला कर्मचारी का नाम सरला हैं। तो वही बाहर की महंगी दवाइयां लिखने वाले चिकित्सक डॉ जगदीश हैं।
UP Barabanki Health Center
आपको बता दे महिला कर्मचारी सरला हर एक मरीज से 2100 रुपये प्रसव कराने के नाम पर लेती है। वही आस-पास इलाकों से आने वाले बेबस और गरीब मरीज मजबूर होकर पैसा देते हैं। सूत्रों की माने तो डॉक्टरों व मेडिकल स्टोर संचालकों के बीच कमीशन का लंबा खेल चल
रहा है। डॉक्टरों के द्वारा इस तरह बाहर की दवा लिखी जाती है कि उसे मेडिकल स्टोर संचालकों व डॉक्टरों के अलावा और कोई भी नहीं पढ सकता है। और मरीज व तीमारदार महंगी दवायें खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। वही इस पूरे मामले पर बाराबंकी के सीएमओ कैमरे से बचते
दिखाई दिए हालांकि ऑफ कैमरा उन्होंने कहा टीमें गठित की जा रही है और इस पूरे मामले पर कार्रवाई होगी और इस मामले में जो भी दोषी होगा उस पर उचित कार्यवाही है कि जाएगी।