यूपी : UP Banda : यूपी के बांदा में पुलिस ने दो लुटेरी दुल्हनों और उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, ये सभी ऐसे लोगो को खोजते थे जिनकी शादी नही हुई, फिर उनकी शादी कराने के नाम पर पैसा ऐंठते, शादी कराकर लड़की को साथ बिदाई भी कर देते, इसके बाद लड़की कुछ दिन रुककर
मौका पाकर घर के जेवरात और कैश लेकर फरार हो जाती थी, पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक सख्स ने पुलिस को बताया कि उसके साथ कुछ लोगो द्वारा शादी कराने को लेकर झांसा देकर ठगी की जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की और जांच के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार
लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमे दो महिलाएं हैं और दो पुरूष पुलिस ने पकड़े है, आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम लोग गांवों में ऐसे लोगो को खोजते थे, जिनकी शादी नही हुई है, उनकी शादी कराने के नाम पर पैसा लेते थे
फिर शादी कराकर लड़की को साथ भी भेज देते थे, जहां लड़की कुछ दिन रहती थी और मौका पाकर घर के जेवर और नगदी लेकर फरार हो जाती थी, पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि हमे शिकायत मिली कि कुछ लोग शादी कराने के नाम पर ठगी कर रहे हैं, तत्काल शिकायत को संज्ञान में लेकर पुलिस टीम को अलर्ट किया गया
चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमे दो महिलाएं हैं, ये सभी अविवाहित लोगो को शादी का झांसा देकर उनकी शादी कराते फिर मौका पाकर जेवरात और कैश लेकर फरार हो जाते, इन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज जा रहा है, आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है!
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.