
UP Bahraich
UP Bahraich : यूपी बहराइच : बहराइच में आदमखोर भेड़िये वन विभाग के लिए बने चुनौती भेड़ियों का आतंक जारी ताबड़तोड़ वारदातो को भेड़िए दे रहा अंजाम एक बार फिर घर में सो रहीं अधेड़ महिला पर भेड़िए के किया महिला की चीख पुकार सुनकर उठे परिजन
हाका लगाने पर भागा भेंडिया भेड़िए के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल घायल महिला का मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज खैरीघाट के रायपुर कोरियन टेपरा गांव की रहने वाली है 50 वर्षीय घायल महिला पुष्पा देवी
हाल ही में, एक बार फिर भेड़िये ने हमला किया। खैरीघाट के रायपुर कोरियन टेपरा गांव की 50 वर्षीय महिला पुष्पा देवी पर भेड़िये ने हमला किया। पुष्पा देवी रात के समय अपने घर में सो रही थीं, जब भेड़िया अचानक उन पर हमला कर दिया।
Chhattisgarh Police Recruitment 2024 : छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 341 खाली पदों पर होगी भर्ती
महिला की चीख-पुकार सुनकर परिजन उठे और हाका लगाने पर भेड़िया भाग गया। हालांकि, इस हमले में पुष्पा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
वन विभाग और स्थानीय प्रशासन अब इस समस्या के समाधान के लिए त्वरित कदम उठा रहे हैं ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके और क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।