UP Accident
UP Bahraich Accident News : यूपी बहराइच : बहराइच तेज रफ़्तार ट्रेक्टर औऱ बाईक की जोरदार टक्कर हादसे मे पूर्व मंत्री यासर शाह के मैनेजर की पत्नी सहीत दो की हुई मौत
बहराइच के थाना राम गांव छेत्र के नानपारा बहराइच रोड पर कल देर शाम को एक धार्मिक स्थल से वापस आ रहे बाइक सवार मां बेटे को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी ट्रेक्टर और बाईक की
जोरदार टक्कर मे समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री याशर शाह की फैक्ट्री के मैनेजर नाज़िर पूरा निवासी सहीद की पत्नी रुबीना (45) की मौत हो गई जबकि उसका पति और पुत्र ज़ाफर (19 ) गंभीर रूप
Dhamtari News : महिला कमांडो का गठन किया गया
से घायल है वही, ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार एक मजूदर की भी मौत हो गई है वहीं ट्रेक्टर चालक मौके से फरार बतलाया जा रहा है






