UP Accident : बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जिसमें रिटायर्ड डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (डीएफओ) दुर्गा प्रसाद द्विवेदी (80) और उनकी पत्नी मधु द्विवेदी (75) की दर्दनाक मौत हो गई। झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे पर कालूपुर पाही के पास उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी पर एक पुराना महुआ का पेड़ गिर गया, जिसके नीचे दबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए हैं, और हाइवे पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।
UP Accident : जानकारी के अनुसार, पुरवा निवासी अभिनव द्विवेदी अपने भतीजे अंश द्विवेदी (30) और चालक बबलू (42) के साथ अपने माता-पिता, रिटायर्ड डीएफओ दुर्गा प्रसाद और मधु द्विवेदी को लेने मानिकपुर रेलवे स्टेशन गए थे। दोनों पटना जनता एक्सप्रेस से मुंबई से इलाज कराकर लौट रहे थे। दोपहर करीब 1.30 बजे ट्रेन से उतरने के बाद, परिवार स्कॉर्पियो से वापस लौट रहा था। रास्ते में सरैंया और ऐंचवारा के पास रुककर दुर्गा प्रसाद ने खाना खाया और दवा ली।
UP Accident : इसके 15 मिनट बाद, कालूपुर पाही के पास अचानक सड़क किनारे खड़ा एक पुराना महुआ का पेड़ चलती गाड़ी पर गिर गया। पेड़ के भारी-भरकम हिस्से ने स्कॉर्पियो को पूरी तरह चपेट में ले लिया, जिससे गाड़ी में सवार सभी लोग दब गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से पेड़ हटाया गया और घायलों को बाहर निकाला गया। मधु द्विवेदी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
UP Accident : इसके बाद पूरी तरह से पेड़ हटाने पर दुर्गा प्रसाद को निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी भी मौत हो चुकी थी। हादसे में घायल अंश द्विवेदी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। चालक बबलू का भी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






