UP Accident
UP Accident : प्रतापगढ़। जिले में बीती रात एक भयावह सड़क हादसे ने लोगों को दहलाया। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो सगे भाई प्रदीप सरोज 32 वर्ष और जितेंद्र सरोज 30 वर्ष को रौंद दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
UP Accident : बता दें कि घटना प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर नवाबगंज थाना क्षेत्र के पास हुई। पुलिस के अनुसार, दोनों भाई अपने ससुराल जा रहे थे, तभी सामने से आ रही कार ने उन्हें ठोकर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार दोनों काफी दूर तक उड़ गए और कार सड़क के डिवाइडर को तोड़कर दूसरी तरफ चली गई।
UP Accident : राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन एम्स रायबरेली रेफर करने के दौरान दोनों की मौत हो गई।
UP Accident : पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और प्राथमिकी के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी है।






