Unified Pension Scheme : रायपुर : केंद्र सरकार की यूनिफाइड पेंशन स्कीम योजना को लेकर रायपुर रेलवे में ख़ुशी कि लहर है। इसे लेकर रायपुर डिविजन से एडिशनल डीआरएम बजरंग अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी…उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत देशभर में लगभग 23 लाख केंद्रीय कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
केवल रायपुर में ही 7 हजार 500 लोगो को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए सरकार ने भी अपना परसेंट 14 से 18 प्रतिशत तक कर दिया है। ये पेंशन स्कीम 1-4-2025 से लागु कर दी जाएगी। इस पेंशन स्कीम में रिटायर्ड हो चुके कर्मचारी भी शामिल है,
इसके लिए 1 जनवरी 2004 से रेलवे में अपनी सेवा दें रहे कर्मचारियो को ops और nps के साथ ups स्कीम में चुनने का मौका दिया जायेगा। बता दें सरकारी कर्मचारियों के लिए लाई गई इस योजना में कई बड़े एलान हैं।
Unified Pension Scheme
यूपीएस की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) की तरह ही सरकारी कर्मियों को रिटायरमेंट के बाद औसत मूल वेतन की 50 फीसदी राशि मिलेगी। हालांकि, इसके लिए कई मानक और नियम भी तय किए गए हैं।
Ambikapur News : दिवार गिरने से 2 बच्चे सहित 1 महिला की मौत
यूपीएस के पांच स्तंभ, योजना में पहला 50 फीसदी की सुनिश्चित पेंशन, पारिवारिक पेंशन, न्यूनतम पेंशन,महंगाई दर के साथ इंडेक्सेशन, सेवानिवृत्ति पर ग्रेच्युटी के अतिरिक्त एकमुश्त भुगतान। इसे सभी राज्यों में लागु किया तो 90 लाख कर्मचारियों को इसका फायदा होगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.