
Ujjain MP Crime News : बच्चो के साथ आचार्यो द्वारा अप्राकृतिक कृत्य का मामला...देखें वीडियो
Ujjain MP Crime News : उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में स्थित आश्रम में हुआ शर्मशार करने वाला कृत्य, एक आचार्य हिरासत में अन्य की तलाश जारी, पुलिस कर रही मामले की जांच।
Ujjain MP Crime News : उज्जैन : धार्मिक नगरी उज्जैन में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है जहा आश्रम में आचार्यो ने अपने ही शिस्यो के साथ कुकृत्य को अंजाम दिया घटना की
Police Raid On Sex Racket : सेक्स रैकेट के ठिकानों पर पुलिस की दबिश, 14 युवती और 7 युवक हिरासत में
Ujjain MP Crime News : जानकारी उस समय सामने आयी जब बच्चे मामले की शिकायत करने महाकाल थाने पहुंचे महाकाल थाना पुलिस ने 3 बच्चो की शिकायत पर आचार्यो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर एक आचार्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है
वही मामले में शामिल अन्य की तलाश की जा रही है। दरसल उज्जैन के बड़नगर रोड पर दांडी आश्रम स्थित है जहा बढ़ी संख्या में बच्चो को गुरुकुल के माध्यम से पंडिताई की शिक्षा दी जाती है
UK Voter Awareness Campaign : मतदाता जागरूकता अभियान में उत्तराखंड नंबर 1 पर…वीडियो वायरल
आश्रम में आचार्यो द्वारा बच्चो के साथ कमरे में बुलाकर अप्राकृतिक कृत्य और योन शोषण करने की शिकायत 3 बच्चो द्वारा बीती रात महाकाल थाने में पुलिस को बतायी गयी
जिसके बाद पुलिस ने मामले में आश्रम के आचार्यो पर अप्राकृतिक योन शोषण सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है जिसके बाद एक आचार्य को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है सूत्रों की माने तो शर्मशार कर देने का यहाँ मामला पिछले कई दिनों से जारी हे
जहा 2 दर्जन के करीब बच्चो के साथ इस तरह की घटना होने की जानकारी पुलिस को दी गयी है जिसके बाद अब पुलिस बच्चो से अलग अलग जानकारी जुटा रही है जाँच कर रही है।