Check Webstories
Ujjain Accident
उज्जैन, राजेश व्यास Ujjain Accident : उज्जैन नागदा – उन्हेल रोड पर ट्राले में कार घुसने से 2 महिलाओं की मौत हो गई। देर रात हादसे में कार ड्राइवर समेत 7 लोग घायल हुए हैं। इनमें 3 को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। परिवार रतलाम से खरीदारी कर उन्हेल (उज्जैन) लौट रहा था। CG Pakhanjoor Breaking News : सर्चिंग मे निकले जवान द्वारा 1 छोटी चिड़िया को पानी पिलाने का सुन्दर वीडियो जमकर हो रहा वायरल..आप भी देखें Ujjain Accident : ट्राला पहले बाइक से टकराया। ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए, इतने में पीछे से आ रही कार इसमें घुसकर आगे से बुरी तरह चपटी हो गई। हादसे में बाइक चालक भी घायल हुआ है। उन्हेल की रहने वाली सुशीला (40) पत्नी भगवान सिंह, बेटी अंजलि (19), अंशिका (14), पूजा (12), निहारिका (5) के साथ रतलाम खरीदारी करने गई थीं। उनकी बेटी अंजलि की कुछ रोज पहले ही सगाई हुई है। परिवार के संदीप (20), सावित्री बाई (40), चंदा (30) और रामेश्वर भी साथ थे। रतलाम से उन्हेल लौटने के लिए उन्होंने कार किराए पर की। इसे ड्राइवर सादिक (18) निवासी मंडवासा चला रहा था। नागदा और उन्हेल के बीच हरियाली ढाबे के पास कार के आगे चल रहे ट्राले और बाइक में एक्सीडेंट हो गया। कार भी पीछे से जा घुसी।घायलों को नागदा के उन्हेल स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। CG Manendragarh News : मतदान कराने आये CAF जवानों की संगीतमय विदाई…वीडियो वायरल यहां से पूजा और रामेश्वर को छोड़ बाकी लोगों को उज्जैन जिला अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में सावित्री बाई और चंदा की मौत हो गई। गंभीर घायल होने पर सुशीला, उनकी बेटी अंशिका और संदीप को इंदौर रेफर कर दिया गया।Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.