Railway News
Train Cancellation List: बिलासपुर/रायपुर। राजनांदगांव–नागपुर तीसरी रेललाइन परियोजना के तहत तुमसर रोड यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस तकनीकी कार्य के चलते 24 जनवरी से 31 जनवरी तक कुछ यात्री ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से प्रभावित रहेगा।
Train Cancellation List: इनमें तुमसर रोड–तिरोड़ी, तिरोड़ी–तुमसर रोड, इतवारी–तिरोड़ी पैसेंजर के साथ बालाघाट, दुर्ग, गोंदिया और डोंगरगढ़ रूट की मेमू सेवाएं शामिल हैं। 28 से 31 जनवरी के बीच दुर्ग–गोंदिया और गोंदिया–इटवारी सेक्शन की मेमू ट्रेनें भी नहीं चलेंगी।
Train Cancellation List: 24 से 31 जनवरी के बीच कुछ डेमू ट्रेनों को आंशिक मार्ग पर चलाया जाएगा। तुमसर रोड–तिरोड़ी और तिरोड़ी–टुमसर रोड डेमू ट्रेनें गोबरवाही तक ही संचालित होंगी। इसी तरह तिरोड़ी–बालाघाट और बालाघाट–तिरोड़ी डेमू सेवाएं भी गोबरवाही तक सीमित रहेंगी।
Train Cancellation List: 29 जनवरी को शिवनाथ एक्सप्रेस को इटवारी से टुमसर रोड के बीच 30 मिनट नियंत्रित किया जाएगा। वहीं 31 जनवरी को अहमदाबाद–हावड़ा एक्सप्रेस इतवारी से गोंदिया के बीच 40 मिनट नियंत्रित रहेगी।
