
TNPL 2025
TNPL 2025: कोयंबटूर। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 में एक विवादास्पद घटना सुर्खियों में है, जिसमें पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन एक महिला अंपायर के फैसले से नाराज होकर मैदान पर अपना आपा खोते नजर आए। रविवार को डिंडीगुल ड्रैगंस और आईड्रीम तिरुप्पुर तमिजहंस के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान यह घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
TNPL 2025: फैसले से असहमत होकर की बहस, गुस्से में बल्ला पटका
मैच के दौरान अश्विन, जो डिंडीगुल ड्रैगंस की कप्तानी कर रहे थे, 18 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी उन्हें गेंदबाज आर साई किशोर ने LBW आउट कर दिया। यह फैसला मैदानी महिला अंपायर वेंकटेशन कृतिका द्वारा लिया गया, जिससे अश्विन स्पष्ट रूप से असहमत दिखे।
गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी, जिससे आउट का निर्णय कुछ हद तक विवादित माना जा रहा है। अश्विन ने अंपायर से मैदान पर ही तीखी बहस शुरू कर दी। जब अंपायर ने फैसला बरकरार रखा, तो अश्विन गुस्से में पवेलियन लौटते समय अपने बल्ले को जोर से पैड पर पटका, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का विषय बना हुआ है।
TNPL 2025: मैच में करारी हार, कप्तान के व्यवहार पर उठे सवाल
मैच में डिंडीगुल ड्रैगंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में मात्र 93 रन बनाए। जवाब में आईड्रीम तिरुप्पुर तमिजहंस ने यह लक्ष्य महज 11.5 ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इस तरह तमिजहंस ने मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया। अश्विन के आक्रामक व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। जहां कुछ फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं, वहीं कई लोग मैदान पर उनके गुस्से को अनुशासनहीनता करार दे रहे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.