फिर 2 IAS अफसर इधर से उधर : जानें कौन कहाँ से किधर
रायपुर। फिर 2 IAS अफसर इधर से उधर : चुनावों और अधिकारियों के तबादले का साथ काफी पुराना है। इसी के तहत आज फिर महानदी भवन से 2 IAS अफसरों के तबादले की सूची जारी हुई है। सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश के मुताबिक़ दोनों प्रशासनिक सेवा के अधिकारी 2019 एवं 2021 बैच के बताये जा रहे हैं। प्रशासनिक महकमें में इसकी खूब चर्चा हो रही है।

फिर 2 IAS अफसर इधर से उधर : कौन कहाँ से किधर
महानदी स्थित सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आर्डर के अनुसार जिला पंचायत बलरामपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील को वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में उप सचिव बनाया गया है। वासु जैन को उनके स्थान पर बलरामपुर जिला पंचायत का सीईओ पदस्थ किया गया है। जैन अभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), नारायणपुर के पद पर हैं।
