
The Bhootnii : संजय दत्त की 'द भूतनी' का ट्रेलर रिलीज, हॉरर-कॉमेडी में दिखेंगे नए अंदाज में...
मुंबई: The Bhootnii : बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त जल्द ही हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म उनके करियर की पहली हॉरर-कॉमेडी होगी, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें संजय दत्त एक मॉर्डन तांत्रिक के किरदार में दिख रहे हैं।
The Bhootnii : कैसा है ट्रेलर?
फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 47 सेकंड का है, जिसमें हॉरर से ज्यादा कॉमेडी का तड़का देखने को मिलता है। ट्रेलर में मौनी रॉय और पलक तिवारी चुड़ैल के रूप में नजर आ रही हैं, लेकिन सस्पेंस यह बना हुआ है कि असली चुड़ैल कौन है? संजय दत्त फिल्म में एडवांस टेक्नोलॉजी के जरिए भूतों से निपटते नजर आएंगे, जिससे यह कहानी और दिलचस्प लग रही है।
The Bhootnii : रिलीज डेट
फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म मल्टी-स्टारर होगी और दर्शकों को जबरदस्त एंटरटेनमेंट देने वाली है। क्या ‘द भूतनी’ हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट में हिट होगी? यह तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा।