
Crime News : साहिबगंज। झारखंड के साहिबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के दूधकोल गांव में बुधवार को एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। जमीन विवाद के चलते एक ही परिवार के तीन सदस्यों नथनियाल हांसदा 65 वर्ष, बड़की मुर्मू 62 वर्ष और नोहा बेसरा 90 वर्ष की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस जघन्य अपराध का आरोपी 35 वर्षीय बज्जल हेम्ब्रोम जो मृतकों का पड़ोसी और दूर का रिश्तेदार है, ने वारदात को अंजाम देने के बाद तालझारी थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।
Crime News : पुलिस के अनुसार, यह घटना दूधकोल गांव में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे हुई। तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे ने बताया कि हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि नोहा बेसरा का शव घर के दरवाजे पर पड़ा था, जबकि बड़की मुर्मू और नथनियाल हांसदा के शव घर के बाहर सड़क पर मिले। हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड को पुलिस ने बरामद कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल मंडल अस्पताल भेज दिया गया है।
Crime News : साहिबगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार सिंह ने बताया, प्रथम दृष्टया, यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। आरोपी बज्जल हेम्ब्रोम ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर तीनों हत्याओं की बात कबूल की है। उसने बताया कि लंबे समय से चले आ रहे जमीन के विवाद ने उसे इस कदर उकसाया कि उसने लोहे की रॉड से तीनों पर हमला कर दिया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.