तेरेसियन अकादमी बोरियाखुर्द में ‘एथोरा 2025’ वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया, छात्रों ने पेश किए मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम
रायपुर। रायपुर के बोरियाखुर्द स्थित तेरेसियन अकादमी में 6 दिसंबर को वार्षिकोत्सव ‘एथोरा 2025’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नैतिक मूल्यों, सामाजिक जागरूकता और विभिन्न कौशलों पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ विद्यार्थियों द्वारा दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री हिमांशु भारतीय (जिला शिक्षा अधिकारी, रायपुर), विशिष्ट अतिथि सिस्टर डायना चेहूर (प्रोविंशियल सुपीरियर, मिड इंडिया, रायपुर) और माननीय अतिथि पार्षद सुषमा तिलक साहू के स्वागत के साथ हुआ। स्कूल बैंड ने अतिथियों की अगवानी कर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।

वार्षिकोत्सव में छोटे बच्चों की थिरकन, योग, जुम्बा, गायन और नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। “मोबाइल का सामाजिक जीवन पर दुष्प्रभाव” पर आधारित मंचन और वृद्धजनों के तिरस्कार पर प्रस्तुत नाटक ने दर्शकों को भावुक कर दिया। इसके अलावा, नारी सशक्तिकरण और प्रौढ़ शिक्षा पर आधारित कार्यक्रमों ने खूब तालियाँ बटोरीं।
शिक्षा, खेल और कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मंच पर पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री हिमांशु भारतीय ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों और अनुशासन का महत्व समझाया।

कार्यक्रम में सिस्टर अर्पणा बरवा (वाइस-प्रोविंशियल), सिस्टर जोली जोस (मैनेजर), सिस्टर जगरानी, आशा एक्का (एस.एम.सी. मेंबर), सुरेश टंडन (पी.टी.ए. मेंबर) सहित कई माननीय सिस्टर्स और गणमान्यों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

पूरे कार्यक्रम का संचालन प्राचार्या सिस्टर सेलीन कुरियन के मार्गदर्शन में हुआ। स्टाफ, छात्रों और अभिभावकों के सहयोग से वार्षिकोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






