
Telangana Chemical Factory Blast
Telangana Chemical Factory Blast: संगारेड्डी। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशा मेलाराम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सीगाची केमिकल्स फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण विस्फोट के बाद आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक 10 मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 26 मजदूर घायल हुए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Telangana Chemical Factory Blast: तेज धमाके से दहशत
विस्फोट फैक्ट्री के रिएक्टर यूनिट में हुआ, जिसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना जबरदस्त था कि कई मजदूर 100 मीटर तक उछलकर जा गिरे, और फैक्ट्री के आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। करीब 9 बजे सुबह यह घटना उस समय हुई, जब फैक्ट्री की पूरी शिफ्ट में लगभग 150 मजदूर काम पर थे। जिस ब्लॉक में धमाका हुआ, वहां करीब 90 मजदूर मौजूद थे।
Telangana Chemical Factory Blast: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां और 108 एंबुलेंस सेवा मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य जारी है। मलबे में मजदूरों के फंसे होने की आशंका है, क्योंकि विस्फोट के बाद फैक्ट्री की इमारत का एक हिस्सा ढह गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए टनचेरु अस्पताल भेजा गया है, जबकि गंभीर रूप से झुलसे मजदूरों को हैदराबाद के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सीगाची केमिकल्स फैक्ट्री में ऐसे पाउडर तैयार किए जाते हैं जो फार्मास्यूटिकल्स यानी दवाओं के निर्माण में उपयोग होते हैं। फैक्ट्री में देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए मजदूर काम करते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए हैं।
Telangana Chemical Factory Blast: जांच शुरू
प्रशासन और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री परिसर और आसपास के इलाके को खाली कराना शुरू कर दिया है। वहीं, घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती रिपोर्ट में तकनीकी खामी या सुरक्षा उपायों की अनदेखी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.