Tejashwi Yadav: नई दिल्ली/पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस पर वोटर लिस्ट से नाम हटाए जाने का दावा किया था। जिसके बाद चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के दावों को सिरे से नकारते हुए उनका नाम वोटर लिस्ट में मौजूद रहने के सबूत पेश किए।
जिसके बाद तेजस्वी के पास दो अलग-अलग वोटर आईडी रखने का मामला सामने आया। अब चुनाव आयोग ने इस मामले में तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। आयोग ने तेजस्वी यादव से इस मुद्दे स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही तय समय के भीतर लिखित जवाब देने को कहा गया है।
बता दें कि शनिवार के आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बताया था कि, उन्होंने जब वोटर लिस्ट में अपना नाम तलाशा तो EPIC नंबर RAB2916120 डालने पर “No Records Found” लिखा आया। उन्होंने इस प्रक्रिया को स्क्रीन पर लाइव दिखाया और कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है।
इसके बाद तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा, हमारे सवाल से चुनाव आयोग बच क्यों रहा है? ट्रांसपेरेंसी क्यों नहीं रख रहे हैं? बूथ वाइज लिस्ट पॉलिटिकल पार्टियों को दिया जाय। उनका कहना है कि मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। अब मैं चुनाव कैसे लडूंगा?
Tejashwi Yadav: चुनाव आयोग ने मांगा जवाब
तेजस्वी यादव के बयान के बाद चुनाव आयोग ने तुरंत बताया कि EPIC नंबर RAB0456228 के तहत तेजस्वी यादव का नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में सीरियल नंबर 416 पर दर्ज है। चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि यही नंबर उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव और 2015 की वोटर लिस्ट में इस्तेमाल किया था। तेजस्वी यादव द्वारा साझा किए गए EPIC नंबर RAB2916120 को लेकर आयोग ने संदेह जताया है।
आयोग का कहना है कि पिछले दस वर्षों में इस नंबर से संबंधित कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है और इसकी सत्यता की जांच की जा रही है। आशंका है कि यह नंबर फर्जी हो सकता है। एक अधिकारी ने कहा, हो सकता है कि ये दूसरा कार्ड कभी आधिकारिक प्रक्रिया से बनाया ही न गया हो। इसकी हकीकत पता लगाने के लिए जांच हो रही है कि ये नंबर कहीं फर्जी दस्तावेज तो नहीं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






