
Teeja Pora Tihar
Teeja Pora Tihar : रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निवास में तीजा पोरा , महतारी वंदन तिहार के अवसर पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों फुगड़ी, कुर्सी दौड और रस्सी खींच का आयोजन किया गया है
मुख्यमंत्री निवास पहुंची माताओं बहनों,में खेलों के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है
लोक कलाकारों ने तिहार को बनाया खास
लोक गायिका आरु साहू के पारंपरिक छतीसगढ़ी गीतों में जमकर झूम रहीं महिलाएं
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित तीजा पोला तिहार के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हो रही है
छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक गायिका आरू साहू छत्तीसगढ़ी के पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति दे रही हैं
Teeja Pora Tihar
इस विशेष अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं मुख्यमंत्री निवास पहुंची हैं। संगीतमय प्रस्तुति में महिलाएं थिरक रही हैं
मुख्यमंत्री निवास में पहुंची महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है
Congress Press Conference : कांग्रेस आज करेगी जिला स्तरीय प्रेस कॉन्फ्रेंस…
छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए आज दोहरी खुशी की बात है, तीजा पोरा तिहार तो दूसरी ओर महतारी वंदन की राशि के अंतरण को लेकर भी काफी उत्साह देखने को मिल रही है