T20 World Cup 2026: मुंबई। आईसीसी (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने T20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मुकाबलों को भारत से शिफ्ट कर श्रीलंका कराने का आग्रह किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट तय शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित होगा और बांग्लादेश को भारत में ही अपने मैच खेलने होंगे।
T20 World Cup 2026: रिपोर्ट्स के अनुसार ICC ने बांग्लादेश को स्पष्ट कर दिया है कि टूर्नामेंट की योजना में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि, इस पूरे मामले पर ICC की ओर से आधिकारिक बयान आना अभी बाकी है, लेकिन संकेत साफ हैं कि बांग्लादेश को भारत में ही खेलना होगा। अब सबकी नजरें ICC की आधिकारिक प्रतिक्रिया और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अगले कदम पर टिकी हुई हैं।
T20 World Cup 2026: बता दें कि बांग्लादेश ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए अपने ग्रुप स्टेज मुकाबलों के वेन्यू बदलने की मांग उठाई थी। हालांकि, ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार ICC ने बांग्लादेश को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह पहले से तय कार्यक्रम का पालन करे।
T20 World Cup 2026: मुस्तफिजुर विवाद के बाद उठी थी मांग
बांग्लादेश की यह मांग उस समय सामने आई थी, जब उसके तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर कर दिया गया था। मुस्तफिजुर को IPL 2026 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खरीदा था, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर भारत में विरोध तेज होने के बाद, BCCI के निर्देश पर KKR ने उन्हें टीम से रिलीज कर दिया।
T20 World Cup 2026: इस फैसले को बांग्लादेश के खेल मंत्रालय और क्रिकेट बोर्ड ने अपमानजनक माना। इसके बाद BCB ने एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें ICC से T20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों के वेन्यू बदलने की मांग करने का फैसला लिया गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस संबंध में ICC को ईमेल भेजा था।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
