
Swasti Niwas Project
Swasti Niwas Project : नागपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को नागपुर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (National Cancer Institute – NCI) में कैंसर रोगियों और उनके परिजनों के लिए बहुप्रतीक्षित आवासीय सुविधा ‘स्वस्ति निवास’ की आधारशिला रखी। इस अवसर पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि यह सुविधा न केवल कैंसर पीड़ितों के इलाज को सहज बनाएगी, बल्कि उनके तीमारदारों को भी मानसिक और शारीरिक राहत देगी। उन्होंने कहा, “भारत की स्वास्थ्य प्रणाली में परिवार की भागीदारी महत्वपूर्ण है। जब कोई बीमार होता है, तो परिवार के सदस्य उसके साथ रहते हैं। ऐसे में ‘स्वस्ति निवास’ जैसी सुविधा हमारे सेवा भाव का प्रतीक है।”
Swasti Niwas Project : राष्ट्रीय कैंसर संस्थान की भूमिका और विकास
गौरतलब है कि राष्ट्रीय कैंसर संस्थान की स्थापना वर्ष 2012 में की गई थी और इसका औपचारिक उद्घाटन 2023 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा किया गया था। यह संस्थान देश के प्रमुख कैंसर उपचार केंद्रों में से एक बनकर उभरा है। अमित शाह ने इस दौरान कैंसर संस्थान का निरीक्षण भी किया और वहां उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
https://twitter.com/i/broadcasts/1yNGaLVVynlKj
Swasti Niwas Project : स्वास्थ्य क्षेत्र में मोदी सरकार की उपलब्धियां
अपने संबोधन में केंद्रीय गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए बदलावों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि, “आज देश में 60 करोड़ से अधिक लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। मोदी सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट बढ़ाकर 1.35 लाख करोड़ रुपये कर दिया है, जबकि मनमोहन सिंह सरकार के समय यह मात्र 37,000 करोड़ रुपये था।” शाह ने यह भी कहा कि पश्चिमी देशों की तुलना में भारत की स्वास्थ्य प्रणाली अधिक मानवीय और पारिवारिक भावना से जुड़ी हुई है। “यहाँ बीमार व्यक्ति अकेला नहीं होता, उसका परिवार भी उसके साथ होता है,” उन्होंने कहा।
Swasti Niwas Project : नांदेड़ और मुंबई का दौरा करेंगे अमित शाह
नागपुर प्रवास के बाद अमित शाह महाराष्ट्र के नांदेड़ और मुंबई का दौरा करेंगे। नांदेड़ में वे आनंद नगर में पूर्व मुख्यमंत्री वसंतराव नाइक की पूर्णाकृति प्रतिमा और परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद नव मोंढा मैदान में भाजपा की एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम को वे नांदेड़ शहर के शिवाजीनगर स्थित भाजपा कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय मंत्री का यह तीन दिवसीय दौरा महाराष्ट्र में भाजपा के संगठनात्मक विस्तार, स्वास्थ्य सेवा सशक्तिकरण और जनसंपर्क अभियान को मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.