Sushil Anand Shukla Statement : रायपुर : भाजपा हिंदुस्तान के लोगों को छत्तीसगढ़ के लोगों को भगवान राम की भक्ति न सिखाएं भगवान राम हमारे कण-कण में है 15 साल तक जब अवसर मिला था ना राम वन गमन पथ बनाया ना कौशल्या माता का मंदिर बनवाया 5 साल में भूपेश बघेल ने माता
Sushil Anand Shukla Statement : कौशल्या के मंदिर को बनवाया और राम वन गमन पथ भी तैयार किया, भाजपा की जब दोबारा सरकार बनी तो उन्होंने राम वन गमन पथ के कार्य को रखवा दिया अब ऐसे लोग चुनाव से पहले राम के नाम पर वोट लेने का काम कर रहे हैं भाजपा बताएं उन्होंने
राम वन गमन पद के कार्य को क्यों रुकवाया…. यह बीजेपी का चरित्र है उनके संस्कार है जहां एक और दुहाई दे रहे हैं कि कांग्रेस के लोग उनके नेताओं पर टिप्पणी कर रहे हैं और दूसरी तरफ अनर्गल और आपत्तिजनक बयान जारी करके पूरी पार्टी को अपमानित
करने का काम कर रहे हैं यह बीजेपी का चरित्र है जिस पोस्ट का उन्होंने अपने बयान पर जिक्र किया है लगभग भाजपा का वही चरित्र है…. कवासी लखमा और महान जी के बयान पर कहा कि उन शब्दों की भावनाएं कहीं से भी गलत नहीं थी भाजपा को हिंदी
नहीं आती भाजपा को गोंडी नहीं आती और भाजपा को छत्तीसगढ़िया नहीं आती है इसमें हमारा क्या दोष है भाजपा छत्तीसगढ़ी में कह गए मुहावरे को अपने ऊपर लेकर प्रलाप करती है तो यह उनका दोष है लखमा जी ने गोंडी भाषा में कहा था कि लकमा जीतेगा
और मोदी का अंत होगा यह तो सामान्य बात है मोदी जी के कार्यकाल का अंत होगा इसमें उन्होंने कोई गलत बात नहीं कई बीजेपी जन कल्याणकारी मुद्दों से भटकने के लिए इस तरह का प्रयोग कर रही है… भाजपा के नेताओं की बकैती है क्या अंग्रेजों आजादी
दिलाई कांग्रेस ने,तब वे मुस्लिम लीग के साथ मिलकर अंग्रेजों की दलाली करते थे उस समय कांग्रेस के नेता अंग्रेजों को भगाने के लिए लोहा ले रहे थे तो भाजपा के लोग हमें सीख ना दे… कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का बस्तर द्वारा है जिसमें विशाल आमसभा
को संबोधित करेंगे उनके दौरे की पूरी तैयारी हो चुकी है बड़ी संख्या में बस्तर के लोग उनको सुनाने के लिए आ रहे हैं इसके अलावा स्थानीय स्तर पर कांग्रेस के संगठन मॉनिटरिंग पीसीसी स्वयं कर रहे हैं,
कल सचिन पायलट भी पहुंचेंगे मॉनिटरिंग करेंगे निश्चित तौर पर राहुल गांधी जी का बस्तर द्वारा ऐतिहासिक होगा बाइट- सुशील आनंद शुक्ला संचार विभाग अध्यक्ष
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.