
सरगुजा : अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित उदयपुर में तड़के सुबह लगभग 5: बजे आनियंत्रित कार डिवाइडर से जा टकराया कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में उपचार के लिए भेजा गया है मिली जानकारी के मुताबिक अंकित सिन्हा अपने परिवार के साथ स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 10 एन ए 4696 में सवार होकर बिलासपुर से औरंगाबाद बिहार अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे। कार के आगे उनके ससुर के शव को एंबुलेंस में लेकर उनके शाला शुभम् चल रहे थे। जैसे ही उदयपुर पहुंचे कार चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से जा टकराई। कार में सवार अंकित सिन्हा पत्नी एकता अंबष्ट ,सास सुजाता को हाथों पैरों व सर में चोटे आई है। कार में सवार छोटी बच्ची सुरक्षित है। सभी घायलों को स्थानी लोगों की मदद से उपचार हेतु उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया जहां उनका उपचार जारी है।