
'सुपरमैन' ट्रेलर रिलीज: नए सुपरमैन डेविड कोरेंसवेट की झलक ने फैंस को किया खुश, फिल्म रिलीज डेट का ऐलान
जेम्स गन के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘सुपरमैन’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। 2 मिनट 29 सेकंड के इस ट्रेलर में नए सुपरमैन डेविड कोरेंसवेट की झलक देखने को मिली है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। ट्रेलर के अंग्रेजी वर्जन को 21 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं हिंदी वर्जन को 1.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है।
इस फिल्म में डेविड कोरेंसवेट सुपरमैन के किरदार में नजर आएंगे, जबकि उनकी प्रेमिका लोइस लेन का किरदार रैचल ब्रोसनाहन ने निभाया है। सुपरमैन के कट्टर दुश्मन, लेक्स लूथर का रोल निकोलस हॉल्ट करेंगे। ट्रेलर में इन तीनों के किरदारों की झलक दिखी है।
फिल्म की कास्ट में अन्य प्रमुख किरदारों में स्काईलर गिसोंडो जिमी ऑलसेन, प्रुइट टेलर विंस जोनाथन केंट, एडी गैथेगी मिस्टर टेरिफिक, नाथन फिलियन गाइ गार्डनर और इसाबेला मर्सिड हॉकगर्ल के रोल में नजर आएंगे।
‘सुपरमैन’ के इस ट्रेलर के साथ फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है। डेविड कोरेंसवेट, जो पहले क्रिस्टोफर रीव, ब्रैंडन राउथ और हेनरी कैविल जैसे बड़े नामों के बाद चौथे सुपरमैन बनने जा रहे हैं, 11 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।