
Summer Camp : सालभर किताबों में उलझे रहने के बाद गर्मी की छुट्टियों में कुछ नया सीखना बच्चों को बहुत भाता हैं...देखें वीडियो
Summer Camp
संदीप अग्रवाल पेंड्रा, गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़
Summer Camp : सालभर किताबों में उलझे रहने के बाद गर्मी की छुट्टियों में कुछ नया सीखना बच्चों को अच्छा लगता है। खासकर खेल और म्यूजिक अधिकतर बच्चों के लिए रुचिकर होता है।
Summer Camp : इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट पेंड्रा की ओर से 10 दिवसीय निःशुल्क समर कैंप का आयोजन किया गया।
डाइट द्वारा आयोजित समर कैंप एक अनुकरणीय पहल है। इस कैंप में शामिल हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास में यहां के अनुभवी टीचरों से मिला प्रशिक्षण काफी लाभदायक साबित होगा।
Summer Camp
Arvind Kejriwal bail : जानें की किन-किन शर्तें पर अंतरिम जमानत मिली है केजरीवाल को…
इस कैंप में विद्यार्थियों को विभिन्न खेलों के साथ गीत-संगीत, डांस और योग का भी प्रशिक्षण दिया गया।शिविर में शामिल होकर सीखने वाले बच्चों ने भी समापन समारोह में अपनी कला का प्रदर्शन कर अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया।
कैंप के अंतिम दिवस के अवसर पर समारोह का भी आयोजन किया गया। 01 मई से शुरू हुए कैंप में 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसमें विद्यार्थियों को विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण दिया गया ।
समर कैंप के समापन समारोह में अभिभावकगण एवं विद्यालय के शिक्षकगणों ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए समापन समारोह की शोभा बढ़ाई। उन्होंने कैंप के सफल संचालन पर अपनी प्रसन्नता प्रकट की। समापन अवसर पर विद्यार्थियों ने समर कैंप के दौरान सीखी गई कलाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.