
Sukma News: ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट में दिखाया शौर्य, K9 रोलो मधुमक्खियों के हमले में शहीद, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदाई
Sukma News: सुकमा। छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर चलाए गए ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के दौरान सीआरपीएफ की 228वीं बटालियन के बहादुर K9 डॉग रोलो ने अपनी बहादुरी, निष्ठा और कुशलता से सभी का दिल जीत लिया। यह 21 दिवसीय अभियान नक्सलियों के खिलाफ किया गया था, जिसमें रोलो ने जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लेकिन ऑपरेशन से लौटते वक्त एक अप्रत्याशित हादसे ने इस वफादार योद्धा की जान ले ली।
Sukma News: अचानक हुए हमले में रोलो की दर्दनाक मौत
घटना 27 अप्रैल 2025 की है, जब ऑपरेशन से लौटते समय रोलो और उसके हैंडलर पर मधुमक्खियों के एक झुंड ने अचानक हमला कर दिया। जवानों ने रोलो को बचाने के लिए उसे पॉलीथीन शीट से ढकने की कोशिश की, लेकिन मधुमक्खियां अंदर घुस गईं और रोलो को करीब 200 बार डंक मारा। पीड़ा और जलन से व्याकुल रोलो शीट से बाहर निकल गया, जिससे वह और अधिक डंक झेल नहीं सका। despite तत्काल चिकित्सा प्रयासों के बावजूद, रास्ते में ही रोलो बेहोश हो गया और अस्पताल पहुंचने पर एनाफिलेक्टिक शॉक के चलते उसे मृत घोषित कर दिया गया।
Sukma News: रोलो को मिला सैन्य सम्मान
सीआरपीएफ जवानों ने नम आंखों से इस चार-पैर वाले वीर सैनिक को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। रोलो को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और जवानों ने हथियार उलटकर सलामी दी। सीआरपीएफ के महानिदेशक जीपी सिंह ने रोलो को मरणोपरांत डीजी कमेंडेशन डिस्क से सम्मानित करने की घोषणा की।
Sukma News: बहादुरी और प्रशिक्षण की मिसाल था रोलो
रोलो एक बेल्जियन मालिनोइस नस्ल का डॉग था, जिसका जन्म 5 अप्रैल 2023 को हुआ था। वह बेंगलुरु के पास तरालु स्थित सीआरपीएफ डॉग ब्रीडिंग एंड ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षित हुआ था। विस्फोटकों की पहचान, इन्फैंट्री पेट्रोलिंग और आक्रमण तकनीकों में निपुण रोलो को अप्रैल 2024 में सुकमा में तैनात किया गया था। अपनी सेवा अवधि में उसने कई बार जवानों को आईईडी और नक्सली घातों से बचाया।