
Share Market Today: हरे निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 188 अंक उछला, निफ्टी में भी उछाल,टैरिफ के डर से उबरा शेयर बाजार
Stock Market: नई दिल्ली: गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार ने लाल निशान पर शुरुआत की, लेकिन जल्द ही रिकवरी कर हरे निशान पर पहुंच गया। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 362 अंक लुढ़ककर 76,682.29 और निफ्टी 129.75 अंक गिरकर 23,307.45 पर आ गया था, लेकिन बाजार ने बाद में सकारात्मक रुख अपनाया।
Stock Market: बुधवार को भी बाजार में गिरावट देखी गई थी। सेंसेक्स 165.3 अंक टूटकर 76,569.59 और निफ्टी 51.55 अंक गिरकर 23,277 पर खुला था। हालांकि, यह कमजोरी ज्यादा देर नहीं रही और बाजार हरे निशान पर लौट आया। दिनभर सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा, जो लाल और हरे निशान के बीच डोलते नजर आए।