
3 साल की बालिका से दुष्कर्म मामले पर सीएम डॉ. मोहन यादव का बयान
भोपाल :मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने भोपाल दुष्कर्म मामले में संज्ञान लिया हैं। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए सख्स से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने स्पेशल कोर्ट के माध्यम से न्याय दिलाने की बात कही है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर कहा कि ‘भोपाल में एक स्कूल शिक्षक द्वारा तीन साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। मैंने सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, साथ ही इस मामले में स्पेशल कोर्ट के माध्यम से न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा। यह कृत्य अत्यंत घृणित, शर्मनाक व निंदनीय है।
दरअसल, राजधानी भोपाल से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां तीन वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की वरदात को अंजाम दिया गया। स्कूल के शिक्षक ने ही बच्ची के साथ हैवानियत की। दो दिन पहले हुई इस घटना की शिकायत पीड़िता की मां ने स्कूल प्रबंधन से की थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने अनसुनी कर दी। मंगलवार को मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने स्कूल में जांच
पड़ताल करने के साथ ही आरोपित शिक्षक कासिम रेहान को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि बच्ची की माता की तरफ से दुष्कर्म की शिकायत कमलनागर थाने में दर्ज कराई गई है।
Bhopal Viral Video : चलती कार के दरवाज़ों पर झुमती नज़र आयी युवतियाँ…वीडियो वायरल
पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और BNS की धाराओं के तहत कार्रवाई की है। बच्ची जिस स्कूल में पढ़ती है उसी स्कूल का एक टीचर आरोपी है। बच्ची के मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।