
Startup funding : भारत में स्टार्टअप को मिलने वाले फंड में आई बड़ी गिरावट.....
Startup funding :
Startup funding : भारत में पिछले साल के मुकाबले इस साल यानी 2024 में स्टार्टअप को मिलने वाले फंड में करीब 17 फीसदी तक की कमी देखी गई है . साल 2021 में निवेशकों को रोजाना औसतन छह डील मिल रहीं थीं, वहीं 2024 में यह घटकर तीन रह गई हैं.
Lok sabha election 2024 : मतदान के 48 घंटे पूर्व देशी/विदेशी मदिरा दुकानें होगी सील
Startup funding : 10-25 करोड़ डॉलर के बीच निवेश करने वाली प्राइवेट इक्विटी फर्मों ने इस साल 60 फीसदी तक कम निवेश किया है. वहीं, 50 करोड़ डॉलर या उससे ज्यादा निवेश करने वाली फर्मों ने तो 80 फीसदी से भी ज्यादा कम निवेश किया है. 10 करोड़ डॉलर से कम निवेश करने वाली फर्मों ने भी 30 फीसदी कम निवेश किया है. लेकिन, 50 लाख डॉलर से कम के फंड अभी भी लगातार मिल रहे हैं.
कि 2.5 करोड़ डॉलर से ज्यादा के बड़े फंड, जो आमतौर पर स्टार्टअप के बढ़ने पर मिलते हैं, उनमें भी कमी आई है. इसका मतलब है कि कुल मिलाकर स्टार्टअप्स को कम पैसा मिल रहा है, खासकर मध्यम और बड़े स्टार्टअप्स को. साथ ही, बाद के दौर के venture कपिटल investment में भी काफी कमी आई है.
CG Lok Sabha Election 2024 : चुनाव त्यौहार में शामिल होने जिला प्रशासन दे रहा मतदाताओं को न्योता
कितने स्टार्टअप्स
भारत देश में कुल 1.7 लाख रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स हैं, जो कुल मिलाकर 12 लाख से ज़्यादा नौकरियां देती हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 5801 स्टार्टअप्स हैं, उसके बाद दिल्ली NCR में 3150, कर्नाटक में 3032 और तमिलनाडु में 2810 स्टार्टअप्स हैं. फंडिंग में ये कमी सिर्फ निवेश के एक ही क्षेत्र में नहीं है. प्राइवेट खासकर महामारी के दौरान 2021-2022 में देखे गए उछाल के बाद.