
जयपुर: राजस्थान के तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन सोमवार से जयपुर में शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसके बाद कई प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए गए। शाम को सिंगर सोनू निगम ने राजधानी के रामबाग पैलेस में एक शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान सोनू निगम ने एक वीडियो शेयर करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य राजनीतिक हस्तियों को लेकर कुछ तीखी टिप्पणियां कीं।
सोनू निगम ने वीडियो में कहा, “अभी-अभी जयपुर में एक कॉन्सर्ट करके लौटा हूं। यहां वर्ल्डवाइड से कई लोग आए थे, और खासतौर पर सीएम साहब सहित कई राजनीतिक नेता भी शो में थे। लेकिन शो के दौरान मैंने देखा कि सीएम साहब और कुछ अन्य लोग उठकर चले गए।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर आपको शो के बीच से उठकर जाना हो तो आपको शो में आना ही नहीं चाहिए। ऐसा मैंने कभी नहीं देखा कि अमेरिका में कोई परफॉर्म कर रहा हो और वहां का राष्ट्रपति उठकर चला जाए। यह आर्टिस्ट की कद्र नहीं है। अगर आपको उठकर जाना हो, तो शो शुरू होने से पहले ही चले जाइए। किसी भी आर्टिस्ट के परफॉर्मेंस के दौरान उठकर जाना नाकद्रदानी है, यह सरस्वती का अपमान है।”
सोनू निगम के इस बयान के बाद उनके पास कई लोगों के संदेश आए, जिन्होंने सीएम के शो के बीच में उठकर जाने को लेकर अपनी नाखुशी जाहिर की।
सोनू निगम ने इस वीडियो में अपने विचार व्यक्त करते हुए राजनीतिक हस्तियों से आग्रह किया कि वे आर्टिस्टों की कद्र करें और उनका सम्मान करें, ताकि बाहर से आए लोग भी राजस्थान और उसके आयोजनों का सही सम्मान करें।