
मध्यप्रदेश : बेटे ने जबरन बेची जमीन, बुजुर्ग मां की संदिग्ध मौत, फांसी पर लटका मिला शव.....
ग्वालियर के भितरवार थाना क्षेत्र के केरुआ गांव में 55 वर्षीय महिला अंगूरी बाई का शव रविवार सुबह गांव के पास पेड़ पर लटका मिला। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन परिवार ने इसे हत्या बताया है। मृतका के बड़े बेटे ने गांव के ही शराब कारोबारी पर हत्या का आरोप लगाया है।
मामले का विवाद
महिला के बड़े बेटे जसवंत ने बताया कि उसके छोटे भाई राजेंद्र ने अपनी जमीन गांव के शराब कारोबारी हमीरा परिहार को ढाई लाख रुपये में बेच दी थी। राजेंद्र को शराब और स्मैक की लत थी, जिसके कारण उसने जमीन सस्ते दामों पर बेच दी। जब इस बात का पता अंगूरी बाई को चला तो उन्होंने रजिस्ट्री निरस्त कराने के लिए अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई।
महिला को धमकी और आरोप
बड़े बेटे जसवंत का कहना है कि जमीन बेचने के विवाद को लेकर हमीरा परिहार ने उनकी मां को धमकी दी और उनके साथ मारपीट की। जसवंत का आरोप है कि उनकी मां 18 फुट ऊंचे पेड़ पर चढ़कर फांसी नहीं लगा सकती थीं, और यह हत्या का मामला है।
शराब कारोबारी की सफाई
आरोपी हमीरा परिहार ने कहा कि जमीन का सौदा आठ महीने पहले हुआ था, और वह जमीन वापस करने को तैयार था। उसने यह भी आरोप लगाया कि महिला को आस-पड़ोस के लोगों ने उकसाया, जिसके कारण वह परेशान थीं।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला की मौत हत्या थी या आत्महत्या, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद होगा।
परिवार की स्थिति
मृतका के दोनों बेटे और पति नशे की लत से ग्रस्त बताए जा रहे हैं। इस पारिवारिक स्थिति ने भी घटना के पीछे कई सवाल खड़े किए हैं।