
Sirsa Haryana
Sirsa Haryana
Sirsa Haryana : सिरसा : यूं तो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हरियाणा के सिरसा की भौगोलिक दूरी लगभग सोलह सौ किलोमीटर है… परंतु भारतीय राजनीति में आजकल यह दोनों शहर एक दूसरे के पूरक बने हुए हैं… सिरसा में छत्तीसगढ़ के रायपुर की चर्चा होती है
MP Dewas Breaking News : देवास कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही 16 पटवारी और 2 लिपिक बर्खास्त…
Sirsa Haryana : तो रायपुर में सिरसा की चर्चा होती है… मसला छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा से जुड़ा हुआ है… एक और कांग्रेस के कई पूर्व नेता जो अब भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम चुके हैं… वह सभी छत्तीसगढ़ से सिरसा पहुंचे हैं
और कांग्रेस के प्रत्याशी कुमारी शैलजा के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं… तो वहीं रायपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिव डहरिया ने कांग्रेस के इन पूर्व नेताओं को भाजपा टूलकिट और प्रचार मटेरियल बताया….
Sirsa Haryana
CM Bhajanlal Sharma Delhi visit : सीएम भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा….
शिव डहरिया के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में भाजपा नेता आलोक पांडेय ने कहा… हम कार्यकर्ताओं को टूल किट और प्रचार मटेरियल बताने वाले शिव डहरिया अपनी गुरु की तरह ही है…
जैसे उनकी गुरु कुमारी शैलजा हर चुनाव में अपना निर्वाचन क्षेत्र बदलती हैं… तो वैसे ही शिव डहरिया भी अपना निर्वाचन क्षेत्र बदलते रहते हैं… हमें टूलकिट बताने वाले पहले यह बताएं कि मंत्री के बंगले से टीवी फर्नीचर और टोटी चोरी के आरोप पर वह क्या कहेंगे….