SIR in Chhattisgarh
SIR in Chhattisgarh: रायपुर/ जगदलपुर। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट गुरुवार को जगदलपुर पहुंचे और पत्रकारों से बातचीत में SIR प्रक्रिया को लोकतंत्र पर हमला बताया। उन्होंने चेतावनी दी कि जिस तरह बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लाखों वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए थे, उसी पैटर्न को अब छत्तीसगढ़ में लागू करने की कोशिश की जा रही है।
SIR in Chhattisgarh: सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस किसी भी हाल में दलित, आदिवासी और OBC वर्ग के मतदाताओं के नाम कटने नहीं देगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन समुदायों के अधिकार और सुरक्षा को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।
SIR in Chhattisgarh: पायलट ने कहा कि कांग्रेस लगातार सबूत और दस्तावेज चुनाव आयोग को प्रस्तुत कर रही है, लेकिन आयोग की ओर से ठोस और स्पष्ट कार्रवाई नहीं दिखाई दे रही। उन्होंने SIR प्रक्रिया को लेकर आयोग से शीघ्र निर्णय की मांग की।
SIR in Chhattisgarh: कांग्रेस हमेशा हिंसा के खिलाफ खड़ी रही
पायलट ने बस्तर में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा हिंसा के खिलाफ खड़ी रही है और कानून-व्यवस्था बनाए रखना जरूरी है। हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
SIR in Chhattisgarh: पूर्व विधायक गुलाब कमरो का नाम हटाया: महंत
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि भरतपुर के पूर्व विधायक गुलाब कमरो का नाम उनके पैतृक गांव की मतदाता सूची से हट गया था और बाद में रायगढ़ जिले के एक अन्य गांव में पाया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पूर्व विधायक तक इस प्रक्रिया से प्रभावित हो सकते हैं, तो आम लोगों की समस्याओं का अंदाजा लगाया जा सकता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






