पौड़ी, मुकेश बछेती
Singer Jubin Nautiyal : बॉलीवुड के जाने माने सिंगर जुबिन नौटियाल आज श्रीनगर पहुंचे और यहां रामलीला मैदान में युवा संवाद कार्यक्रम में पहुंचकर युवाओं से संवाद किया और उन्हे देश का भविष्य बताया जुबिन नौटियाल ने वोटर से शत प्रतिशत वोटिंग करने की अपील की और
Singer Jubin Nautiyal : कहा की वे अपने पसंदीदा चेहरे को सांसद बनाए जो देश के विकास में अपना योगदान दे सके और उत्तराखंड को विकास की नई दिशा दिखाए, जुबिन नौटियाल ने राम भजन मेरे घर राम आए हैं से कार्यक्रम की शुरुवात की और फिर मां धारी देवी की भूमि में
पहुंचने पर मां धारी को प्रमाण किया और “मेरी मां के बराबर कोई नही” भजन गाया इसके बाद जुबिन ने अपने अन्य गाने जनता को सुनाए तो हर कोई झूम उठा, जुबिन ने कहा की उन्हे गर्व है की वे उत्तराखंड देवभूमि में जन्मे और फिर मुंबई में अपना कैरियर
बनाया, जुबिन ने कहा की उत्तराखंड की युवा आज देश विदेश में अपनी पहचाना बना चुके हैं जो बड़े गर्व की बात है,
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.