
Siddharthnagar UP : छेड़छाड़ व धर्म परिवर्तन का आरोप...वीडियो वायरल
Siddharthnagar UP
AMAR KUMAR
Siddharthnagar UP : सिद्धार्थनगर : सिद्धार्थनगर जिले के पथरा थानाक्षेत्र के एक गाँव मे अल्पसंख्यक समुदाय के युवक ने हिन्दू समुदाय की युवती से पहले तो छेड़छाड़ की फिर बोला कि धर्म परिवर्तन करके मेरे साथ निकाह करो नहीं तो जान से मार दूंगा.
Siddharthnagar UP : यदि तुम मेरी नहीं हुई तो और किसी की नहीं होने दूंगा. वही पुलिस ने इस मामले मे आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
पूरे मामले की बात करें तो बीते 15 jun की शाम पथरा थानाक्षेत्र के एक गाँव की 19 वर्षीय युवती घर के पास ही स्थित दूसरे घर मे बंधे
जानवरों को चारा खिलाने के लिए गई तो वहा पहले से बैठे अल्पसंख्यक समुदाय के युवक ने युवती को पकडकर छेड़छाड़ शुरू कर दी, वह बोला कि धर्मपरिवर्तन करके मुझसे निकाह कर लो, नहीं तो तुम्हे मार दूंगा. यदि तुम मेरी नहीं होगी तो तुम किसी और की भी नहीं बनने
Siddharthnagar UP
दूंगा. इसके बाद लड़की चिल्लाई तो उसको भाभी वंहा पहुँचती है और किसी तरह छुड़ाती है. जाते जाते सुफियान नाम का यह युवक फिर धमकी देता है कि इस मामले को लेकर पुलिस के पास नहीं जाना नहीं तो तुम्हे भी मार दूंगा.
Gwalior Medical College : जीवाजी विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए अनूठी पहल….
पीड़ित युवती व उसके परिजनों ने यह आरोप लगाया है वही इस मामले पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया गया है।