
Shivraj in Sidhi : सीधी में शिवराज का हल्ला बोल, कांग्रेस पर गरजे पूर्व सीएम....
सीधी मध्यप्रदेश
विमलेश द्विवेदी
Shivraj in Sidhi : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे महुआ गांव,सीधी शहर में किया रोड शो, मामा से मिलने के लिए उत्साहित दिखे लोग सीधी में शिवराज का हल्ला बोल, कांग्रेस पर गरजे पूर्व मुख्यमंत्री राहुल और सोनिया ने हार की डर से छोड़ दिया रड, मामा ने कहा कांग्रेस रडछोड दास
Shivraj in Sidhi : सीधी जिले के ग्राम महुआ गांव में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन हुआ था जहां पर उन्होंने भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा के पक्ष में लोगों से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने जनसभा में लोगों से चर्चा की है साथ ही साथ कांग्रेस के नेताओं पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए हैं।
Shivraj in Sidhi : इसके बाद 8:34 बजे शाम के समय सीधी शहर के फूलमती मंदिर से शुरू हुआ रोड शो सम्राट चौराहे से लेकर वैष्णवी गार्डन तक रोड शो का आयोजन किया, जहां पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे हैं। इस दौरान सभी क्षेत्र के विधायक भी मौजूद थे जहां उन्होंने डॉ राजेश मिश्रा के पक्ष में वोट डालने के लिए लोगों से अपील की है।
रोड शो में आगे आगे सैला नृत्य करते हुए आदिवासी भाई जा रहे थे जिसके अलावा सैकड़ों की संख्या में भीड़ मौजूद रही है। सड़क के दोनों किनारे लंबी कतारें लोगों की साफ तौर पर देखी जा रही थी जो शिवराज सिंह चौहान के आने का इंतजार कर रहे थे जहां उन्होंने सभी का अभिवादन हाथ जोड़कर किया है.
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.