
Shikhar Dhawan : शिखर धवन को मिला नया प्यार, आयरलैंड की सोफी शाइन के साथ रिश्ते का किया खुलासा
Shikhar Dhawan : नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और आईपीएल स्टार शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भले ही अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनकी निजी ज़िंदगी में एक नई शुरुआत हो चुकी है। धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए अपने नए रिश्ते की घोषणा कर दी है। उन्होंने आयरलैंड की रहने वाली सोफी शाइन के साथ एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “My Love”
फोटो के साथ आए इस प्यारे से कैप्शन ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, और फैंस इस नए कपल को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।
Shikhar Dhawan : चैंपियंस ट्रॉफी से शुरू हुई लव स्टोरी
बताया जा रहा है कि शिखर धवन और सोफी शाइन की नजदीकियां चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सामने आई थीं। तब से ही दोनों को कई बार साथ देखा गया है, यहां तक कि हाल ही में एक शादी समारोह में भी दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए। शादी के उस वीडियो में धवन सोफी की कमर में हाथ डालकर बेहद करीब नजर आए, जिससे फैंस को इनके रिश्ते की भनक लग गई थी।
अब शिखर धवन ने खुद सोशल मीडिया पर इस रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है।
Shikhar Dhawan : कौन हैं सोफी शाइन
सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं और पेशे से एक एंटरप्रेन्योर बताई जाती हैं। वह धवन के साथ पिछले कुछ समय से लगातार देखी जा रही थीं, लेकिन अब उन्होंने भी स्पष्ट कर दिया है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं।
Shikhar Dhawan : सोशल मीडिया पर छाए ‘गब्बर’ और सोफी
शिखर धवन, जिन्हें उनके फैंस प्यार से “गब्बर” कहते हैं, अब एक बार फिर प्यार की पिच पर क्लीन बोल्ड हो गए हैं। उनकी और सोफी की जोड़ी सोशल मीडिया पर छाई हुई है, और फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।