
Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan: उज्जैन: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ओपनर शिखर धवन ने रविवार सुबह श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में हिस्सा लिया। अपने परिवार के साथ दूसरी बार बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे धवन ने नंदी हॉल से भगवान महाकाल की दिव्य आरती के दर्शन किए और पूजन-अर्चन किया। भगवा वस्त्र पहने और माथे पर ‘जय श्री महाकाल’ का तिलक लगाए धवन भक्ति में लीन नजर आए। वे ताली बजाकर और ‘जय श्री महाकाल’ का उद्घोष करते हुए बाबा महाकाल की भक्ति में डूबे दिखे।
Shikhar Dhawan: मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया ने बताया कि धवन ने बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए। दर्शन के बाद धवन ने मीडिया से कहा, “यहां दूसरी बार आया हूं, बहुत अच्छा लगता है। बाबा महाकाल का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे। उनकी कृपा से ही सब सफल हो रहा है।” उन्होंने एशिया कप में भारत की जीत पर भी बाबा महाकाल का आभार जताया।
‘गब्बर’ के नाम से मशहूर धवन, बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान हैं। 2021 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।