
श्योपुर: Sheopur News : श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का एक और अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक अपने सिर पर कबूतर बिठाकर बड़े आराम से घूमते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि कबूतर, विधायक के सिर से हिलने का नाम नहीं ले रहा, चाहे वह कहीं भी घूम रहे हों।
इससे पहले भी बाबू जंडेल अपनी अनोखी हरकतों से सुर्खियों में रहे हैं। कुछ दिन पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे गले में सांप लपेटे हुए दिखे थे। अब सिर पर कबूतर के साथ उनका यह वीडियो चर्चाओं में है।
वीडियो में विधायक पास में जल रही सिगरी पर हाथ सेंकते हुए भी नजर आ रहे हैं। उनकी इस अनोखी स्टाइल को लेकर लोगों में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जहां कुछ इसे मजाकिया अंदाज में देख रहे हैं, वहीं कई इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।
बाबू जंडेल का यह नया कारनामा एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ले आया है।