
Share Market Today: शेयर मार्केट में हरियाली, खुलते ही रॉकेट बने निफ्टी और सेंसेक्स
नई दिल्ली/मुंबई। Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज बुधवार, 17 सिंतबर को तेजी देखने को मिल रहा है। जहां शुरुआती कारोबार में बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुले। ट्रेडिंग के दौरान बीएसई सेंसेक्स 200.11 अंक या 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,580.8 पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 76.95 अंक या 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 225,316.05 पर कारोबार कर रहा है।
Share Market Today: सेक्टोलर इंडेक्स की बात करें तो आज स्मॉलकैप, मिडकैप और लॉर्जकैप इंडेक्स में भारी तेजी देखने को मिल रही है। ऑटो सेक्टर में 243.05 अंक या 0.40 प्रतिशत की तेजी बनी हुई है। यह इंडेक्स 60,867.42 अंकों पर कारबोर कर रहा है। यहां अशोक लेलैंड टॉप पॉजिशन पर बना हुआ है। बैंकिग सेक्टर में भी लगभग 239 अंकों से अधिक की तेजी देखी जा रही है और यह इंडेक्स 62,188 अंकों पर बना ह बना हुआ है। यहां कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर टॉप गेनर्स बने हुए हैं।