Share Market
Share Market: मुंबई। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ। इंफोसिस के बेहतर तिमाही परिणामों और बढ़ाए गए राजस्व अनुमान से बाजार में जोश दिखा। बीएसई सेंसेक्स 187.64 अंक (0.23%) चढ़कर 83,570.35 पर और एनएसई निफ्टी 28.75 अंक (0.11%) ऊपर 25,694.35 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 752 अंक तक उछला था।
Share Market: इंफोसिस के शेयर 5.67% चढ़े, क्योंकि तीसरी तिमाही में परिचालन आय 8.9% बढ़कर 45,479 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए स्थिर मुद्रा में राजस्व वृद्धि अनुमान 3-3.5% तक बढ़ा दिया। अन्य प्रमुख लाभ में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक रहे। वहीं एशियन पेंट्स, सन फार्मा, मारुति और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में गिरावट दर्ज हुई।
Share Market: आईटी और बैंकिंग शेयरों की मजबूती से बाजार में तेजी आई, हालांकि मुनाफावसूली से बढ़त सीमित रही। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के विनोद नायर ने कहा कि आईटी सेक्टर में राजस्व अनुमान बढ़ने और तकनीकी खर्च की उम्मीद से तेजी आई।
Share Market: रुपया डॉलर के मुकाबले 50 पैसे गिरकर 84.90 के करीब बंद हुआ। एशियाई बाजार मिश्रित रहे, यूरोपीय बाजारों में गिरावट और ब्रेंट क्रूड 1.05% चढ़कर 64.43 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा। विदेशी निवेशकों ने 4,781 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 5,217 करोड़ खरीदे।
