Share Market, शेयर बाजार
Share Market: नई दिल्ली: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने तीन सत्रों की गिरावट के बाद शानदार वापसी की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड विवाद पर सुलह के संकेत और यूरोपीय संघ पर टैरिफ धमकी वापस लेने से वैश्विक बाजारों में आई तेजी का सकारात्मक असर घरेलू बाजार पर पड़ा। बीएसई सेंसेक्स 397.74 अंक (0.49%) उछलकर 82,307.37 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 873.55 अंक चढ़कर 82,783.18 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा। एनएसई निफ्टी 132.40 अंक (0.53%) मजबूत होकर 25,289.90 पर बंद हुआ और इंट्राडे में 25,435.75 का उच्च स्तर छुआ।
Share Market: रुपया भी मजबूत हुआ और 3 पैसे चढ़कर 91.62 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और पावर ग्रिड रहे। वहीं आईटीसी, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति और एचडीएफसी बैंक लाल निशान में रहे।
Share Market: विश्लेषकों के अनुसार, भू-राजनीतिक तनाव में कमी और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की संभावना से निवेशकों का मनोबल बढ़ा। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के विनोद नायर ने कहा कि मजबूत घरेलू मांग से आने वाली तिमाहियों में बेहतर आय की उम्मीद है। लेमन मार्केट्स के गौरव गर्ग ने शॉर्ट कवरिंग को बढ़त का कारण बताया।
Share Market: वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजार हरे निशान में बंद हुए, यूरोपीय बाजारों में तेजी रही। ब्रेंट क्रूड 1.10% गिरकर 64.52 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एफआईआई ने 1,787 करोड़ बेचे, जबकि डीआईआई ने 4,520 करोड़ की खरीदारी की।
