
Stock Market Today
Share Market: मुंबई: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन, शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 80 अंक लुढ़ककर 81,361 के स्तर पर और निफ्टी 18 अंक नीचे 24,793 पर बंद हुआ।
Share Market: सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में उछाल देखा गया, जबकि 16 में गिरावट दर्ज हुई। टेक महिंद्रा, इंफोसिस और टीसीएस के शेयर लगभग 2% टूटे। वहीं, टाटा मोटर्स, टाइटन और कोटक बैंक के शेयरों में हल्की तेजी रही।
Share Market: वैश्विक बाजारों में भी मंदी का माहौल रहा। एशिया में जापान का निक्केई 397 अंक (1.02%) गिरकर 38,488 पर बंद हुआ। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 6 अंक चढ़कर 2,978 पर पहुंचा। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 473 अंक (1.99%) नीचे 23,238 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 27 अंक (0.79%) की गिरावट के साथ 3,362 पर बंद हुआ।
Share Market: अमेरिकी बाजारों में 18 जून को डाउ जोन्स 0.10% की मामूली गिरावट के साथ 42,172 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट 0.13% की बढ़त के साथ 19,546 पर रहा, जबकि S&P 500 में हल्की गिरावट के बाद 5,981 का स्तर दर्ज किया गया। कुल मिलाकर, घरेलू और वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा, जिसमें मंदी का रुझान हावी रहा।