
Share Market
Share Market: मुंबई: अमेरिका द्वारा भारतीय आयात पर 25% अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा से शेयर बाजार में हलचल मच गई। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 849.37 अंक (1.04%) गिरकर 80,786.54 और एनएसई निफ्टी 255.70 अंक (1.02%) टूटकर 24,712.05 पर बंद हुआ। कारोबार में सेंसेक्स 949.93 अंक और निफ्टी 278.15 अंक तक नीचे आए। टैरिफ के साथ विदेशी पूंजी की निकासी और कमजोर वैश्विक रुझानों ने निवेशकों का मनोबल तोड़ा।
Share Market: अमेरिका ने भारत पर पहले से लागू 25% टैरिफ के अतिरिक्त 27 अगस्त से 25% और टैरिफ लगाने की घोषणा की, जिससे कुल शुल्क 50% हो गया। होमलैंड सुरक्षा विभाग के अनुसार, यह टैरिफ 27 अगस्त 2025 को रात 12:01 बजे (ईडीटी) से लागू होगा।
Share Market: सेंसेक्स में सन फार्मा, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, रिलायंस और एलएंडटी जैसे शेयरों में गिरावट रही, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति और टीसीएस को लाभ हुआ। वैश्विक स्तर पर ब्रेंट क्रूड 1.48% गिरकर 67.78 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा। विदेशी निवेशकों ने सोमवार को 2,466.24 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।